जिला कांगड़ा के पालमपुर में सेना की खुली भर्ती होगी। एक मार्च से 12 मार्च तक भर्ती रैली होगी। मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवक इसमें हिस्सा ले सकते हैं। भर्ती निदेशक मंडी कर्नल एम. राजा राजन ने बताया कि युवकों के लिए भारतीय थल सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, एविएशन, सैनिक तकनीकी, गोला बारूद परीक्षक और सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहयोगी पदों की भर्ती 6 अक्तूबर से 14 अक्तूबर 2020 तक होनी थी।
कोविड-19 के चलते यह भर्ती कुछ महीनों के लिए स्थगित करनी पड़ी। अब यह भर्ती एक मार्च से 12 मार्च कृषि विवि पालमपुर के मैदान में होगी। भर्ती रैली में वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए 20 सितंबर 2020 तक अपना पंजीकरण करवाया था। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अपनी आईडी से 10 फरवरी 2021 से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दी गई भर्ती की तिथि और समय के अनुसार ही भर्ती स्थल पर पहुंचे।
ऊना में सेना भर्ती 18 से 25 मार्च तक होगी। भर्ती निदेशक मंडी कर्नल एम. राजा राजन ने बताया कि मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवकों के लिए थल सेना में सिपाही फार्मा पद के लिए 18 मार्च से 25 मार्च तक इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम ऊना में भर्ती करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवक भर्ती में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर दो मार्च तक कर सकते हैं। 30 मई को लिखित परीक्षा होगी।
No comments:
Post a Comment