Saturday, 21 November 2020

क्लर्क और स्टाफ नर्स सहित भरें जायेंगे विभिन्न रिक्त पद: अंतिम तिथि 20 दिसम्बर



हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती जिनमे जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल, सिविल), लेजर कीपर, स्टाफ नर्स सहित अन्य अनुबंध एवं नियमित आधार पर रिक्त पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना की घोषणा की है: 

कुल रिक्तियां : 290 

फ़ीस :-
General/EWS के लिए :- 360/- रूपये 
General IRDP, PH, Ward of Freedom Fighter, Ward of Ex. Servicemen of HP के लिए :- 120/- रूपये 
SC/ ST/ OBC/ BPL/ EWS (BPL) के लिए :- 120/- रूपये 
Ex. Servicemen और महिला उम्मीदवार लिए :- कोई फीस नहीं 

ज़रूरी तिथियां :- 
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि :- 21-11-2020 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 20-12-2020 

आयु सीमा :-
न्यूनतम आयु :- 18 वर्ष 
अधिकतम आयु :- 45 वर्ष

रिक्तियों का विवरण 

Post CodePost NameTotalEducational Qualification
859Advertisement Designer0110+2, Graphic Designing from any DOAEC (NIELIT) Accredited/ recognized institute
860Artist06Matriculation or its equivalent
861Mountaineering Supervisor01Bachelor’s Degree
862Trekking Guide01Matriculation or its equivalent
863Mining Inspector01B.Sc. Degree (Science) with Geology
864Laboratory Technician0410+2 with Science, DMLT/ B.Sc. (Medical Laboratory Technology)
865Publicity Assistant Grade-II08Matriculation
866Statistical Assistant06B.Com/ B.Sc./ BA (Economics/ Mathematics/ Statistics)
867Senior Scientific/ Technical Asst05Diploma, Degree (Engg.)/ Master Degree in any branch of Science/ M.Sc./ MA
868Data Entry Operator0110+2, Hindi Typing Knowledge
869Electrician (Technician)01Matriculation, ITI
870Steno Typist1110+2, Typing Knowledge (Hindi & English)
871Assistant Chemist01B.Sc. with Chemistry
872Store Keeper0710+2
873Havildar Instructor/ Quarter Master Havildar08Matriculation
874Copy Holder0110+2
875Laboratory Assistant (Biology & Serology)01B.Sc. (Medical) Molecular Biology/ Bio Technology
876Electrician01ITI
877Petrol Pump Attendant0310+2 with ITI
878Store Keeper07B. Com with six months Computer course from a recognized institute
879Superintendent Grade-II (Store)01B. Com. from recognized University
880Press Duftry0210+2 or its equivalent
881Junior Engineer (Mechanical)15Matriculation/ Higher Secondary Part-I, Degree/ Diploma (Mechanical/ Automobile/ Production/ Aeronautical/ Marine Engg.)
882Junior Engineer (Civil)24Matric/ 10+2, Diploma/ B.E/ B.Tech (Civil Engg.)
883Librarian01Bachelor’s Degree (Library Science) with Diploma
884Investigator0210+2
885Senior Assistant (Accounts)04B.Com, M.Com (Accounts) with relevant experience
886Junior Office Assistant (Accounts)73B.Com. from a recognized University
887Clerk1910+2, Typing Knowledge
888Statistical Assistant03B.Com/ B.Sc (Non-Medical)/ B.A with Economics/ Mathematics/ Statistics
889Steno Typist (Civil Supplies Corporation)0410+2, Typing Knowledge (Hindi & English)
890Ledger Keeper31B. Com with six months Computer course
891Steno Typist (Road Transport Corporation)0810+2, Typing Knowledge (Hindi & English)
892Staff Nurse2810+2, Diploma (GNM)/ B.Sc (Nursing)

Friday, 20 November 2020

SBI में निकली बम्पर भर्ती, भरे जायेंगे 8500 पद

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अपरेंटिस के 8500 रिक्त पदों की भर्ती की अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी पात्रता मानदंडों का पूरी तरह से अध्ययन कर लें।
शैक्षिणक योग्यता :-
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक 
आयु सीमा :-
न्यूनतम आयु : 20 बर्ष
अधिकतम आयु : 28 बर्ष
फीस :-
General/ OBC / EWS के लिए : 300/- रूपये
SC/ST/PWD के लिए : कोई फीस नहीं
ज़रूरी तिथियां :-
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि : 20-11-2020
ऑनलाइन आवेदन करने तिथि : 10-12-2020
एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करने की अंतिम तिथि : 25-12-2020

रिक्तियों का विवरण 
S No State/ UTLanguageTotal
1GujaratGujarat480
2Andhra PradeshTelugu/Urdu620
3KarnatakaKannada600
4Madhya PradeshHindi430
5ChhattisgarhHindi  90
6West BengalBengali/Nepali480
7OdishaOdia400
8Himachal PradeshHindi130
9HaryanaHindi/Punjabi162
10PunjabPunjabi/Hindi 260
11Tamil NaduTamil 470
12PondicherryTamil06
13DelhiHindi 07
14UttarakhandHindi 269
15TelanganaTelugu/Urdu 460
16RajasthanHindi 720
17KeralaMalayalam 141
18Uttar PradeshHindi/Urdu 1206
19Maharashtra Marathi 644
20Arunachal PradeshEnglish 25
21AssamAssamese/Bengali/Bodo90
22ManipurManipuri12
23MeghalayaEnglish/Garo/Khasi40
24MizoramMizo18
25NagalandEnglish35
26TripuraBengali/Kokborok30
27BiharHindi/Urdu475
28JharkhandHindi/Santhali200

Tuesday, 17 November 2020

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के भरे जायेंगे 4240 पद

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि वह अध्यापकों को निजी स्कूलों के अध्यापकों की तरह काम करने के लिए प्रोत्साहित करे। मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी व न्यायाधीश अनूप चिटकारा की खंडपीठ ने सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी से जुड़े जनहित मामले का निपटारा करते हुए यह आदेश दिए। कोर्ट ने सरकार को एक टाइम शेड्यूल के तहत शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने के आदेश भी दिए।

कोर्ट ने सरकार द्वारा तय टाइम शेड्यूल की अक्षरश: अनुपालना करने के आदेश दिए जिसके तहत खाली पदों को भरने के लिए वर्ष में पहले विज्ञापन के समय प्रत्येक वर्ष की 28 फरवरी तक खाली पदों को भरने की मांग कर्मचारी चयन आयोग को देने की बात कही गई है। इसके तहत स्क्रीनिंग टेस्ट अप्रैल माह में करवाने व अंतिम चयन प्रक्रिया जून माह के अंत तक करने को कहा गया है।

इसी तरह वर्ष में दूसरे विज्ञापन के समय 30 जून तक खाली पदों को भरने की मांग कर्मचारी चयन आयोग को देने की बात कही गई है। इसके तहत स्क्रीनिंग टेस्ट अगस्त माह में करवाने व अंतिम चयन प्रक्रिया अक्तूबर माह के अंत तक करने को कहा गया है। सरकार ने कोर्ट को बताया है कि शीघ्र ही जेबीटी के 1937 पद, 791 पद भाषा अध्यापक व 1512 पद शास्त्री अध्यापकों के भरे जा रहे हैं। सरकार ने कोर्ट को यह भी बताया कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या 100 से कम है वहां कला व शारिरिक अध्यापकों की भर्ती नहीं की जा रही है।

Friday, 13 November 2020

SBI ने खोला नौकरियों का पिटारा, भरे जायेंगे 2000 पद



भारतीय स्टेट बैंक (SBI), केंद्रीय भर्ती और संवर्धन विभाग, कॉर्पोरेटिव सेंटर, मुंबई(Central Recruitment & Promotion Department, Corporative Center, Mumbai) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 


फीस :

जनरल, EWC, OBC के लिए : 750/- रू 

SC / ST / PWD के लिए कोई फीस नहीं। 


ज़रूरी तिथियां :

ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि :14.11.2020 

ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि : 04.12.2020 

एप्लिकेशन प्रिंट करने की अंतिम तिथि : 19.12.2020


आयु सीमा :

न्यूनतम आयु : 21 वर्ष 

अधिकतम आयु : 30 वर्ष 


शैक्षणिक योग्यता :

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक।

रिक्ति का विवरण
पद का नाम कुल पद 
Probationary Officer (GEN)810
Probationary Officer (OBC)540
Probationary Officer (SC)300
Probationary Officer (ST)150
Probationary Officer (EWS)200


ज़रूरी लिंक्स :

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 👉 यहां क्लिक करें

आधिकारिक सूचना


Sunday, 8 November 2020

10+2 के बाद नौकरी की तलाश में हो तो जल्द करें आवेदन

(CHSL) कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) 2020






SSC (Staff Selection Commission) ने लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) परीक्षा 2020 आयोजित करने के लिए एक अधिसूचना की घोषणा की है।   
आयु सीमा :
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु : 27 वर्ष
ज़रूरी तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि : 06-11-2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15-12-2020
ऑनलाइन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि : 17-12-2020
ऑफलाइन चालान निकलने की अंतिम तिथि :19-12-2020 
चालान के द्वारा फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि : 21-12-2020
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि (Tier-I) : 12 से 27-04-2020 
फीस :
फीस ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से जमा करवाई जा सकती है। 
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, पूर्व सैनिक, महिला उम्मीदवार के लिए कोई फीस नहीं है। 
अन्य के लिए : 100/-रू 
शैक्षणिक योग्यता :
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
ज़रूरी लिंक्स:
फ़ोटोग्राफ़ के बारे में सूचना: एसएससी की ओर से फोटो के संबंध में अलग से नोटिस डाला गया है जिसमे कहा कि स्कैन की गई फोटो 3 महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए तथा फोटो के ऊपर जिस दिन फोटो खींची गई है वो तिथि फोटो के ऊपर साफ साफ प्रिंट होनी चाहिए। विना तारीख की फोटो वाले आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा। 

नौकरी की तलाश में हो? ICMR में है रोज़गार का मौका



ICMR (Indian Council of Medical Research) ने असिस्टेंट (ग्रुप-बी लेवल -6), साइंटिस्ट 'ई' (मेडिकल), साइंटिस्ट 'ई' (नॉन-मेडिकल), साइंटिस्ट 'डी' (मेडिकल) और साइंटिस्ट 'डी' (गैर-मेडिकल) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। पात्र और इच्छुक, आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ज़रूरी तिथियां:
आवेदन शुरु होने की तिथि : 07.11.2020 
अंतिम तिथि :03.12.2020 
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि : 21.12.2020
कंप्यूटर आधारित टेस्ट की तिथि : 03.01.2021 

आयु सीमा:
असिस्टेंट : 30 वर्ष 
साइंटिस्ट 'डी' : 45 वर्ष 
साइंटिस्ट 'ई' : 50 वर्ष 

फीस :
बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (PwBD) : शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है
एससी / एसटी /EWS/ महिला : 1200/-
अन्य सभी के लिए : 1500/-

ज़रूरी लिंक्स :

Saturday, 7 November 2020

RITES में सिविल, इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियर के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

(राइट्स) RITES (Earlier Known As Rail India Technical and Economic Service) लिमिटेड में अनुबंध के आधार पर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) रिक्तियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। रुचि रखने वाले और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले नौकरी के चाहवान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ज़रूरी तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि: 05-11-2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 26-11-2020

आयु सीमा :
अधिकतम आयु :40 वर्ष 

फीस :
सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए : 600/-
EWS / SC / ST / PWD उम्मीदवारों के लिए : 300/-

रिक्तियों का विवरण

 No.Post NameTotalQualification
14/20Engineer (Civil)50BE/ B.Tech/ B.Sc (Engineering) Degree (Civil Engg.)
15/20Engineer (Electrical)30BE/ B.Tech/ B.Sc (Engineering) Degree (Electrical/ Electrical & Electronics Engg.)
16/20Engineer (Mechanical)90BE/ B.Tech/ B.Sc (Engineering) Degree (Mechanical/ Production/ Industrial/ Automobile Engg.)


ज़रूरी लिंक्स:

Thursday, 5 November 2020

श्रम एंव रोजगार विभाग में भी है रोज़गार का मौका(JOA और Clerk के पदों के लिए करें आवेदन)



श्रम एंव रोजगार विभाग निदेशालय, शिमला (Directorate of Labour & Employment Department) हिमाचल प्रदेश ने विभिन्न पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इसके तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA), क्लर्क (Class III) के पद पर भर्ती के लिए नियुक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 03 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।


जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA)

जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट की पोस्ट पर आवेदन करने वाले किसी भी उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं और 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में आईटीआई होना चाहिए या फिर कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, आईटी में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त कंप्यूटर की अंग्रेजी में टाइपिंग की गति 30 शब्द प्रति मिंट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिंट होनी चाहिए।


क्लर्क (Class III) 

क्लर्क के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। वहीँ अंग्रेजी टाइपिंग में 30 WPM की न्यूनतम गति या कंप्यूटर पर हिंदी में 25 WPM टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। कंप्यूटर में वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान भी होना चाहिए।


आयु सीमा :

न्यूनतम आयु         : 18 वर्ष 

अधिकतम आयु      : 45 वर्ष 


उपरोक्त पदों पर भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए  03 दिसंबर 2020 या उससे पहले श्रम आयुक्त-सह-निदेशक, हिमाचल प्रदेश, शिमला कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते वक्त आवेदन पत्र में कहीं कोई गड़बड़ी न हो अन्यंथा फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है।


ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें 

आधिकारिक वेबसाइट: यहां क्लिक करें 

Tuesday, 3 November 2020

नौकरी की तलाश में हो? THDC India Limited में है 10वीं पास और ITI वालों के लिए मौका

THDC India Limited (Tehri Hydro Development Corporation Limited) द्वारा विभिन्न ट्रेडों में आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस रिक्तियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। 
ज़रूरी तिथियां :
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 01-12-2020
आयु सीमा :
न्यूनतम आयु         : 18 वर्ष 
अधिकतम आयु      : 30 वर्ष 
योग्यता :
उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा और समन्धित ट्रेड में आईटीआई पास करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त https://apprenticeshipindia.org/ पोर्टल पर पंजीकृत होना भी अनिवार्य है। 
 

रिक्तियों का विवरण

S.NoTrade NameTotal
1Computer Operator & Programming Assistant27
2Stenographer/ Secretarial Assistant27
3Wireman09
4Fitter09
5Electrician20
6Electronics Mechanic05
7Welder (Gas & Electric)04
8Mechanic (Diesel)04
9Mechanic (Motor Vehicle)04
10Mechanic (Earth Moving Machinery)03
11Mechanic (R&M of Heavy Vehicle)03
12Mechanic  (R&M of Vehicle)05

आधिकारिक वेबसाइट : यहाँ क्लिक करें 

Sunday, 1 November 2020

हिमाचल में आज से बैचवाइज मेडिकल लैब टेक्नीशियन भर्ती



स्वास्थ्य विभाग में सोमवार से मेडिकल लैब टेक्नीशियन ग्रेड 2 की बैचवाइज भर्ती शुरू हो रही है। सरकार स्वास्थ्य विभाग में इस श्रेणी के 161 पद भरेगी। इसके लिए रोजगार कार्यालय से नाम मांगे गए हैं। कोरोना के चलते यह व्यवस्था की गई है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों की लैब में तैनाती दी जाएगी। ये लोग मरीजों के टेस्ट करेंगे। हिमाचल के अस्पतालों में कई मेडिकल लैब खोली गई हैं। इन लैब को ठेके पर दिया गया है। इनकी तैनाती होने से निर्धारित समय पर लोगों के टेस्ट हो सकेंगे।
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि विभाग के कर्मचारी काफी समय से यह मांग उठाते रहे हैं। काउंसलिंग के बाद इनकी तैनाती की जाएगी। उधर, स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन लिपिक कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष एमआर वर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री सैजल, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी और निदेशक कटोच का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग 10 बजे से शुरू होगी और 5 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को काउंसलिग के लिए जिस दिन बुलाया है, उसी दिन अपने दस्तावेजों के साथ निदेशालय आना है।
कहां और कब होगी काउंसलिंग:- 

2 नवंबर            ऊना, सिरमौर और चंबा
3 नवंबर            शिमला और सोलन
5 नवंबर            हमीरपुर और बिलासपुर
6 नवंबर            कांगड़ा
7 नवंबर            मंडी, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और किन्नौर 

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2021-22) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ



आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे- 

  • ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एंवम परिजन के हस्ताक्षर के बाद इसे वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है। 
  • आवेदक की फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर 
  • परिजन के हस्ताक्षर

आवश्यक योग्यताएँ- 

  • आवेदक वर्तमान सत्र 2020 -21 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। 
  • आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2008 से 30-04-2012 (दोनों तिथियाँ भी शामिल) *

ज़रूरी तिथियां :-

आवेदन की अंतिम तिथि- 15 Dec 2020

परीक्षा की तिथि- 10-04-2021 

आधिकारिक वेबसाइट : यहां क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए : यहां क्लिक करें