Friday, 13 November 2020

SBI ने खोला नौकरियों का पिटारा, भरे जायेंगे 2000 पद



भारतीय स्टेट बैंक (SBI), केंद्रीय भर्ती और संवर्धन विभाग, कॉर्पोरेटिव सेंटर, मुंबई(Central Recruitment & Promotion Department, Corporative Center, Mumbai) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 


फीस :

जनरल, EWC, OBC के लिए : 750/- रू 

SC / ST / PWD के लिए कोई फीस नहीं। 


ज़रूरी तिथियां :

ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि :14.11.2020 

ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि : 04.12.2020 

एप्लिकेशन प्रिंट करने की अंतिम तिथि : 19.12.2020


आयु सीमा :

न्यूनतम आयु : 21 वर्ष 

अधिकतम आयु : 30 वर्ष 


शैक्षणिक योग्यता :

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक।

रिक्ति का विवरण
पद का नाम कुल पद 
Probationary Officer (GEN)810
Probationary Officer (OBC)540
Probationary Officer (SC)300
Probationary Officer (ST)150
Probationary Officer (EWS)200


ज़रूरी लिंक्स :

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 👉 यहां क्लिक करें

आधिकारिक सूचना


No comments:

Post a Comment