Sunday, 8 November 2020

नौकरी की तलाश में हो? ICMR में है रोज़गार का मौका



ICMR (Indian Council of Medical Research) ने असिस्टेंट (ग्रुप-बी लेवल -6), साइंटिस्ट 'ई' (मेडिकल), साइंटिस्ट 'ई' (नॉन-मेडिकल), साइंटिस्ट 'डी' (मेडिकल) और साइंटिस्ट 'डी' (गैर-मेडिकल) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। पात्र और इच्छुक, आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ज़रूरी तिथियां:
आवेदन शुरु होने की तिथि : 07.11.2020 
अंतिम तिथि :03.12.2020 
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि : 21.12.2020
कंप्यूटर आधारित टेस्ट की तिथि : 03.01.2021 

आयु सीमा:
असिस्टेंट : 30 वर्ष 
साइंटिस्ट 'डी' : 45 वर्ष 
साइंटिस्ट 'ई' : 50 वर्ष 

फीस :
बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (PwBD) : शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है
एससी / एसटी /EWS/ महिला : 1200/-
अन्य सभी के लिए : 1500/-

ज़रूरी लिंक्स :

No comments:

Post a Comment